Information Technology

आज के समय में Information Technology का बहुत महत्व है, और इसी Information Technology के कारण हम अपने आस-पास चमत्कार को देख पा रहे है, जैसे सिम कार्ड, मोबाइल, लेपटॉप आदि। आईटी ने हमारी जिंदगी को बेहद आसान बना दिया है। Information Technology को हिंदी में “सूचना प्रौद्योगिकी” कहा जाता है, जो भविष्य में विकास के लिए बहुत जरूरी है। इस आर्टिकल में जानिए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी क्या है, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का मतलब, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान , इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के उपयोग क्या हैं

Information Technology

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी क्या है (What is Information Technology )

Information Technology या सूचना प्रौद्योगिकी कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से संबंधित तकनीकी ज्ञान है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और computer technology का उपयोग या अध्ययन किया जाता है। कंप्यूटर सिस्टम के द्वारा ही जानकारी या सूचनाओं का आदान-प्रदान, डेटा संग्रह, डेटा में बदलाव, प्रसार, परिवर्तन आदि किया जाता हैं।

Information Technology एक बहुत बड़ा क्षेत्र है जिसमें कंप्यूटर और  टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। अगर किसी एक सिस्टम को देखे तो उसमें कई भाग शामिल होते हैं, जैसे Hardware, Software, Applications, Operating Systems, Servers, Database Storage आदि। और यह सभी भाग किसी कार्य को पूरा करने के लिए उपयोगी होते हैं।

Information Technology में अनेक तरह की चीजों की तकनीके शामिल है। Information Technology को आमतौर पर सूचना प्रणाली, संचार प्रणाली या कंप्यूटर प्रणाली के रूप में भी जाना जाता है। अगर आप इस फिल्ड में अपना करियर बनाने है तो काफी अच्छी बात है, क्योंकि भविष्य में Information Technology का और भी ज्यादा विस्तार होगा, और साथ ही बहुत सारी नयी जॉब्स भी आएगी।

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का मतलब(Meaning of Information Technology)

Information Technology

Information Technology को हिंदी में “सूचना प्रौद्योगिकी के नाम से जाना जाता है। इसका उपयोग वाणिज्य, व्यापार, संचार जैसे कई क्षेत्रों में किया जाता है। प्राचीन समय में सूचना प्रौद्योगिकी की जानकारी बहुत कम लोगों को थी, क्योंकि उस समय इसका विस्तार ज्यादा नहीं हुआ था।

दोस्तों आपको बता दें, अधिकतर जगहों पर सूचना या जानकारी का संग्रह आदान-प्रदान आदि बिना कंप्यूटर के माध्यम से ही होता था। Information Technology के बारे में वही लोग जानते थे, जो किसी बड़ी संस्था से जुड़े होते थे, या उसमें काम करते थे।

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का इतिहास(History of Information Technology)

Information Technology

अगर बात करें Information Technology के इतिहास की तो हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू में सन 1958 के लेख में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी गई थी। जिसमें 3 मूल भाग शामिल है- Decision Support Computational, Data Processing and Business Software

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी computer technology से जुड़ी हुई है, जैसे नेटवर्किंग, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर इंटरनेट या इस technology के साथ काम करने वाले लोग।

वर्तमान समय में हम इंफॉर्मेशन की दुनिया में रह रहे हैं, इसलिए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुकी है। और इसका मतलब है, कि Information Technology शब्द पहले से भी अत्यधिक उपयोग किया गया है।

वही आने वाले समय में कई कॉरपोरेशंस ने अपने बिजनेस से संबंधित कंप्यूटर टेक्नोलॉजी को मैनेज करने के लिए  IT विभाग का निर्माण किया है। और जो कुछ भी इन विभागों ने काम किया है, वहां Information Technology की वास्तविक परिभाषा बन गया, जोकि समय के साथ विकसित होता गया।

दोस्तों, आपको बता दें सन 1990 की डॉट कॉम बूम की माने तो इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, IT विभागों के स्वामित्व वाले लोगों के बाहर कंप्यूटिंग के पहलुओं से जुड़ी हुई थी, जहा आईटी की परिभाषा में कुछ ऐसे क्षेत्र शामिल हैं

Computer System Architecture

Project Management

Software Development

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के फायदे(Benefits of information technology)

बिजनेस के अंदर कंप्यूटर का बहुत प्रभाव पड़ा है और information technology या सूचना प्रौद्योगिकी के आने से कंपनियों को बहुत फायदा हुआ है । कंपनियां अपने बिजनेस को सुचारू रूप से चलाने इंफॉर्मेशन सिस्टम का उपयोग कर रही है ।

ज्यादातर कंपनियाँ अपने बिज़नेस को बढ़ाने और ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए  information technology जैसे artifical Intelligence का उपयोग कर रही है।

information technology का इस्तेमाल करके ग्राहकों को कॉल, ईमेल या ऑनलाइन सपोर्ट से किसी समस्या का समाधान किया जा सकता है । इससे ग्राहको से अच्छे रिश्ते बनाना और ग्राहकों की राय जानना आसान हो गया है ।

बहुत सी कंपनियों या संस्थाओ के अपने  IT  डिपार्टमेंट होते है जिसमे उनके कंप्यूटर, नेटवर्क, डेटा और उनके बिजनेस से संबंधित टेक्नोलॉजी आदि को मैनेज किया जाता है । डेटा मैनेजमेंट के लिए कंपनियों द्वारा  information technology का उपयोग काफी बढ़ गया है ।

कई कंपनियां इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित लगातार नए नए प्रोडक्ट बना रही है । information technology के द्वारा स्मार्टफोन से ऑनलाइन शॉपिंग की जा रही है, टैक्सी बुक कर सकते हैं, फूड आर्डर के जैसी बहुत सी सर्विस ऑनलाइन दी जा रही है।

information technology के द्वारा ऐसे नए बिजनेस मॉडल और आधुनिक कांसेप्ट आ रहे है, जिन्होंने व्यवसाय के क्षेत्र में नई क्रांति ला दी है ।

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के नुकसान (Disadvantages of Information Technology)

दोस्तों, किसी भी चीज के दो पहलू होते हैं, अगर उससे हमें कुछ लाभ है, तो स्वाभाविक हे की उससे कुछ हानि भी होगी, उसी प्रकार  Information Technology समाज के लिए एक वरदान की तरह है, लेकिन यह समाज को हानि पहुंचाने में भी पीछे नहीं है।

Information Technology की सबसे बड़ी हानि यह है, कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग कर सकते हैं, और गलत रास्ता अपना सकते हैं।

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने अपराधियों के लिए भी स्मार्ट अपराधिक गतिविधियां करने के लिए प्रेरित किया है।

कई लोग किसी को अनैतिक और गैर कानूनी रूप से बदनाम करने के लिए प्रद्योगिकी का उपयोग करते हैं, या मूल रूप से अवगुण नहीं बल्कि Information Technology का दुरुपयोग है।

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की मानव जीवन में भूमिका(Role of Information Technology in human life)

दोस्तों, Information Technology की मानव जीवन में एक अहम भूमिका है, क्योंकि यहां हमारे आने वाले भविष्य को बना भी सकती है, और बिगाड़ भी सकते हैं। क्योंकि किसी भी चीज के दो पहलू होते हैं, अगर वहां चीज हमारे लिए अच्छी है, तो वहां उतनी बुरी भी हो सकती है।

अगर इसे उदाहरण देकर समझे तो जिस प्रकार आज नई-नई टेक्नोलॉजी हमें देखने को मिल रही है।  जो कि हमारे जीवन को आसान और सुविधाजनक बना रही हैं,वही भविष्य में भी हमें इसी प्रकार के अन्य सुविधाएं भी देखने को मिल सकती है।

वही इसके विपरीत अगर बात करें इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में जो भी आज फ्रॉड हो रहे हैं, साइबर क्राइम हो रहे हैं, अगर वहां बड़ जाए तो वहां हमारे विकास को रोकने के साथ-साथ मानव जीवन को विनाश की तरफ भी ले जा सकती है।

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के विभिन्न घटक (Components of Information Technology)

आज हर जगह पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा हैं, और टेक्नोलॉजी के कारण हमारी जिंदगी काफी आसान हो गयी है। और इस टेक्नोलॉजी के निर्माण में  Information Technology का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है, जो डेटा और इनफोर्मेशन को इकट्ठा करने और व्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। देखा जाए तो  Information Technology का सिस्टम में 5 प्रमुख घटक हैं।

#1. कंप्यूटर हार्डवेयर टेक्नोलॉजी(computer hardware technology)

इसे प्रौद्योगिकी की भौतिक तकनीक कहा जाता है जो इनफोर्मेशन के साथ काम करती है। कंप्यूटर हार्डवेयर को हम देख व छू सकते हैं, जैसे- CPU, कीबोर्ड, माउस, मदरबोर्ड, माइक्रो कंप्यूटर, Mainframe और स्टोरेज डिवाइस आदि।

#2. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी(computer software technology)

सॉफ्टवेयर कंप्यूटर प्रोग्राम्स होते है जिनमें Commands या Instructions होते हैं। और इन्ही की मदद से हार्डवेयर को काम करने के लिए सूचना दी जाती है। सॉफ्टवेयर को दो भागों में बांटा गया है, जिसमें Operating System जो हार्डवेयर का प्रयोग करता है और दूसरा Application Software जो कुछ Specific Task को पूरा करते हैं।

#3. डेटाबेस टेक्नोलॉजी(database technology)

डेटाबेस एक ऐसा स्थान होता है जिसमें डेटा को एकत्रित करके रखा जाता हैं, जैसे डॉक्यूमेंट, फाइल, वर्कशीट, विडियो, ऑडियो, फोटो, टेक्स्ट आदि।

#4. दूरसंचार और  नेटवर्क टेक्नोलॉजी(Telecommunications and network technology)

नेटवर्क टेक्नोलॉजी जिसमें सभी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस को एक साथ नेटवर्क में जोड़ा जाता है, जैसे Ethernet Cable या fiber optics और या फिर Wireless WIFI, Bluetooth आदि। और यह नेटवर्क टेक्नोलॉजी अनेक तरह की होती है, जैसे LAN, WAN आदि।

#5. ह्यूमन रिसोर्स(Human Resource)

यह इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी का सबसे महत्वपूर्ण घटक है, क्योकि यह सिस्मट को चलाते है  Information Technology जिसमें  विशेषज्ञ Workers के रूप में कार्य करते हैं। और इसके अलावा System Analytics, Chief information office, Programmer इन सब का सूचना प्रौद्योगिकी में बड़ा महत्व है।

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी  विशेषज्ञों की विभिन्न भूमिकाएं(Various roles of information technology experts)

एक  information technology सेक्टर में अनेक अनेक तरह के काम अेक तरह के IT विशेषज्ञों  के द्वारा किये जाते हैं, जैसे-

1.Data Scientist

2.System Analyst

3.IT Manager

4.Network engineer

5.Database developer

6.Software Architect

7.Software engineer

8.Software developer

9.Application developer

10.System Administrator

11.Network Administrator

12.Technology Specialist

13.Database administrator

14.Support Analyst

15.Software Tester

16.Software Development Manager

17.Technical consultant

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का विभिन्न जगहों पर उपयोग(Use of information technology in various places)

दोस्तों, आपको बता दें Information Technology अथवा सूचना प्रद्योगिकी एक बहुत बड़ा क्षेत्र है, आज की लगभग सभी मॉडर्न टेक्नोलॉजी इसी पर आधारित हैं, अगर इसके उपयोग की बात करें तो  information technology ने मानव जीवन को बहुत हद तक प्रभावित किया है, वही हमारी Education, Business, Entertainment, Telecommunication आदि सभी प्रभावित हैं।

एजुकेशन (Education)

दोस्तों, बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ  information technology के विकास ने संपूर्ण एजुकेशन सिस्टम को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलाव हुए हैं, आज हम इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन एजुकेशन घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।

आज के समय में हमारे पास कई ऐसे ऑनलाइन एप्लीकेशन या प्लेटफार्म उपलब्ध है, जिस पर लगभग हर विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाती है।

एंटरटेनमेंट (Entertainment)

दोस्तों, टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को हर प्रकार से सरल बना दिया है। आज कंप्यूटर, मोबाइल जैसी तकनीकों के आविष्कार ने हमारे जीवन में मनोरंजन के ढेरों साधन दिए हैं।

आज हम Musice और Movies को इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन acces कर सकते हैं। इसके अलावा आज हमारे पास इंटरटेनमेंट के लिए कई तरह के tools उपलब्ध हैं, जो कि आईटी (IT) के विकास से हमें प्राप्त हुए हैं।

बिजनेस (Business)

information technology ने बिजनेस से जुड़े कार्यों पर भी प्रभाव डाला है, आज टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर, व्यवसाय की सम्पूर्ण दक्षता और संबंधों को प्रभावित करता है। पहले के मुकाबले आज के व्यवसाय कहीं अधिक टेक्नोलॉजी पर निर्भर है।

एक अच्छे दूरसंचार से लेकर ऑनलाइन पेमेंट जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए हमने इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी को अपनाया है। अगर अपने व्यापार को बढ़ाना है, तो ऑनलाइन Advertisement के माध्यम से हम आसानी से अपने कस्टमर तक पहुंच सकते हैं।

टेलीकम्युनिकेशन (Telecommunication)

दोस्तों, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के आने से संचार के क्षेत्र में भी कई नई-नई सेवाएं हमें प्राप्त हुई है।  कंप्यूटर स्वयं ईमेल के द्वारा संपर्क साधने के लिए टेलीफोन नेटवर्क का इस्तेमाल करता है।

इसके साथ ही इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के विकास से TV, Transmission, World Wide Web (WWW) ऐसे महत्वपूर्ण आविष्कार संभव हुए हैं, एक फोन के अंदर टेलीफोन और इंटरनेट सर्विस को  information technology  के माध्यम से ही साथ लाया जा सका है।

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के उपयोग क्या हैं?( What are the uses of information technology)

जैसा की मैने आपको बताया कि IT अथवा सूचना प्रौद्योगिकी एक बहुत बड़ा क्षेत्र है, और देखा जाए तो आज सभी Modern Technology इसी पर आधारित हैं। अगर इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के उपयोग की बात करें तो यह मनुष्य के दैनिक जीवन में अनेक जगहों पर बहुपयोगी होती हैं। इसके अनेक वृहद उपयोग हैं, जैसे- एजुकेशन, बिजनेस, सोसाइटी, एंटरटेनमेंट, कम्यूनिकेशन आदि।

#1. Business (व्यापार)

आप स्वयं देख सकते है कि आज के समय के बिज़नेस में पहले की तुलना में काफी एडवांस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। आज के उद्योग में बहुत तेजी से और दक्षता के साथ काम हो रहा है, और उद्योग में एक बेहतर दूरसंचार से लेकर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधाएं मौजुद हैं। और ऑनलाइन Advertisement भी IT पर ही आधारित तकनीक है।

#2. Education (शिक्षा)

Information Technology ने हमारे पुराने एजुकेशन सिस्टम को काफी हद तक बदल दिया है, तभी तो आज ऑनलाइन क्लासेस हो रही है और डिजिटल बोर्ड पढ़ाया भी जा रहा हैं। इसके अलावा बहुत सारे युवा कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के अहमीयत को समझते हुए उसकी पढ़ाई भी कर रहे हैं।

#3. Telecommunications (दूरसंचार)

सूचना प्रोद्योगिकी के कारण ही आज दूरसंचार के क्षेत्र में हर बार नयी खोज हो रही हैं। वर्तमान में हमारे पास दूरसंचार के लिए अनेक उन्नत तकनीके हैं, जैसे रेडियो, टीवी ट्रांसमिशन, w.w.w., विडियो कॉलिंग, ऑडियों कॉल आदि।

#4. Entertainment (मनोरंजन)

इस प्रौद्योगिकी के बदोलत अनेक नए मनोरंजन साधनों का विकास हुआ हैं, जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉब, टेबलेट, विडियो गेम, मूवी, म्यूजिक आदि। और यह सभी इंटरनेट की मदद से चलते हैं, और इंटरनेट स्वंय IT का आविष्कार है।

#5. Security (सुरक्षा)

जैसे-जैसे प्रौद्योगिकी का विकास हुआ, वैसे-वैसे ऑनलाइन फ्रॉड, डेटा चोरी जैसी अनेक समस्याएं सामने आने लगी, जिसके बाद  Information technology security बनाया गया है। आज IT तकनीके कारण ही आप सभी डेटा केवल आपके पास प्राइवेट रहता है, और बैंक में भी सभी डेटा बिल्कुल सुरक्षित रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *