What is Technology

आज की दुनिया में Technology बहुत आगे बड गई है, और हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सुकी है |हमारे लेख में जाने की What is Technology, टेक्नोलॉजी का इतिहास, Technology के कितने प्रकार होते है, Technology के फायदे और नुकसान, हमारे जीवन में Technology का क्या उपयोग होता है |

What is Technology

Technology क्या है ? (What is Technology in Hindi):-

Technology का तात्पर्य उस मेथड अथवा सिस्टम से है जिनका उपयोग हम किसी नई वस्तु के उत्पादन में करते हैं Technology का उपयोग आज के समय में लगभग हर क्षेत्र में किया जा रहा है.

Technology की मदद से आज हम कोई भी कार्य आसानी से कर सकते हैं Technology से किसी नामुमकिन कार्य को भी बहुत ही आसानी से तथा बहुत ही कम समय में किया जा सकता हैं.

अगर देखा जाए तो Technology की बहुत सी परिभाषाये हो सकती हैं आज के समय में Technology का यूज जिस प्रकार से किया जा रहा है उसको देखकर यह कहा जा सकता है कि Technology के बिना जिंदगी बहुत स्लो हो जाएगी अगर आज के समय में Technology ना होती तो हर काम बहुत ही धीरे धीरे होता। जिस देश की Technology सबसे अच्छी होती है वह देश और देशों के मुकाबले आगे होता है!

टेक्नोलॉजी का इतिहास – History Of Technology In Hindi

History Of Technology

 

हमेशा से ही इंसानी जीवन में टेक्नॉलजी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है इंसान ने पाषाण काल से लेकर 21वी सदी तक लगातार Technology का आविष्कार भी किया है।

जरूरत पड़ने पर इंसान के द्वारा उस Technology में समय-समय पर सुधार भी किया गया है अब आप यहां पर टेक्नोलॉजी और मनुष्य के बीच पाषाण काल से 21वीं सदी तक के इतिहास के बारे में जानेंगे।

  1. पाषाण काल (stone age)

Technology की शुरुआत पाषाण काल से मानी जाती है उस समय तक मनुष्य ने बस्ती बनाकर रहना सीख लिया था।

उस काल में इंसानों के द्वारा छोटे-मोटे उपकरणों का आविष्कार किया गया था पाषाण काल में मनुष्य के द्वारा पत्थर के हथियार, औजार, उपकरण, आग और कपड़ों जैसी मूलभूत चीजों का आविष्कार कर लिया था।

  1. प्राचीन काल(ancient time)

प्राचीन सिविलाइजेशन के विकास के साथ-साथ प्राचीन काल में Engineering में प्रगति हुई थी इस काल(Period) में अफ्रीका, मेसोपोटामिया, सिंधु घाटी, चीन, फारसी जैसी अलग-अलग सभ्यताओं में technology से जुड़े अनेक प्रकार के आविष्कार हुए।

  1. मध्यकाल(medieval period)

मध्यकाल से प्रारंभिक आधुनिक काल तक कई महत्वपूर्ण टेक्नॉलॉजी का आविष्कार इंसानों के द्वारा किया गया इस काल में सबसे बड़ा आविष्कार अर्थव्यवस्था(economy) को माना जाता है।

मध्यकाल में विशेष रुप से अर्थव्यवस्था का काफी विकास हुआ था और यह इस साल का सबसे बड़ा आविष्कार माना जाता है जिसे हम आज भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

  1. पहली औद्योगिक क्रांति(first industrial revolution)

यह उस समय की बात है जब आधुनिक काल की शुरुआत हो रही थी इसे हम आधुनिक काल का शुरुआती समय कह सकते हैं जिसमें कई सारी तकनीकों का आविष्कार हुआ।

पहली औद्योगिक क्रांति में कपड़ा मशीनरी, धातु विज्ञान, खनन, मशीन टूल्स और भाप इंजन जैसे कई महत्वपूर्ण आविष्कार इंसानों के द्वारा किए गए।

  1. दूसरी औद्योगिक क्रांति(second industrial revolution)

19वीं शताब्दी की शुरुआत से technology में बहुत सारे आश्चर्यजनक विकास देखने को मिलते हैं इस सदी में Transportation, Construction, Manufacturing, और Communication जैसी Technologies में बहुत विकसित किए गए थे इसी वजह से इसे दूसरी औद्योगिक क्रांति कहते हैं।

  1. बीसवीं सदी(twentieth century)

19वीं शताब्दी में टेक्नोलॉजी में बहुत विकास हुए थे सदी के अंत तक Technology में काफी ज्यादा बदलाव देखा गया।

20वीं सदी में इंसानों के द्वारा Electronic Computing, Jet Engine, Radio, TV, Telephone जैसी बहुत ही महत्वपूर्ण Technology का विकास किया गया।

  1. 21वी सदी(21st century)

वर्तमान समय में हम 21वीं सदी में जी रहे हैं और आज के समय में हमारे पास जो तकनीके है उनका परिचय देने की आवश्यकता नहीं है।

21वी शताब्दी के शुरुआत से ही Quantum Computer, Gene Therapy, Nanotechnology, 3D Printing, Bioengineering, Atom Technology जैसी बहुत ही महत्वपूर्ण तकनीकों का आविष्कार हुआ है।

आप अभी भी इस सदी में टेक्नोलॉजी में विकास को लगा कर देख रहे हैं वर्तमान समय में वैज्ञानिकों के द्वारा Artificial Intelligence, Robotics, Machine Learning आदि पर काम किया जा रहा है।

टेक्नोलॉजी का मतलब? (Meaning of Technology in Hindi) :-

Meaning of Technology

अगर आसान शब्दों में कहा जाए तो टेक्नोलॉजी एक ऐसा सिस्टम है जिसका उपयोग करके हम किसी काम को आसान या सुविधाजनक बनाते हैं।

Technology की मदद से बहुत ही ऐसी मशीनों का आविष्कार किया गया है इसकी मदद से हमें काम को करने में बहुत ही आसानी होती है, इसे हम इस प्रकार से भी समझ सकते हैं कि इकोलॉजिकल(ecological) उपयोग हम अपने दैनिक जीवन कार्य को सरल तथा आसान बनाने के लिए करते हैं।

आज Technology की मदद से कंप्यूटर(computer),स्मार्टफोन(smartphone),टेलिवजन(television) इत्यादि जैसे डिवाइसों(devices) का निर्माण किया जा चुका है जो कि आज के समय में हमारे लिए एक बहुत बड़ी जरूरत बन गई है।

Technology का महत्व -Importance of Technology:-

Importance of Technology

आज के समय में हमारे जीवन पर Technology का बहुत अधिक महत्व है आज के समय हर एक क्षेत्र में Technology का इस्तेमाल किया जाता है टेक्नोलॉजी के बिना हमारी लाइफ शून्य के बराबर है।

आज के समय में Technology का यूज हरेक क्षेत्र में हो रहा है इसलिए टेक्नोलॉजी का हमारे जीवन मैं बहुत अधिक महत्त्व है जैसे शिक्षा(Education) के क्षेत्र में व्यापार(Business) के क्षेत्र में स्वास्थ्य(Health) के क्षेत्र में Technology का यूज किया जा रहा है इसके अलावा भी बहुत से क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी का यूज किया जाता है मतलब यह कहा जा सकता है कि Technology के बिना हमारी हमारी लाइफ अधूरी है.

Technology का हमारे जीवन पर बहुत अधिक महत्त्व है टेक्नोलॉजी का यूज़ हम रोज अपने दैनिक कार्यों में किसी न किसी रूप में करते हैं अब तक आपको यह पता चल गया होगा की Technology का हमारे जीवन में क्या महत्व है.

टेक्नोलॉजी के प्रकार – Types Of Technology in Hindi

Types Of Technology

रोज की जिंदगी में अलग-अलग तरह के काम करने के लिए हम विभिन्न प्रकार की Technology का इस्तेमाल करते हैं अलग-अलग कामों की वजह से टेक्नॉलॉजी के अलग-अलग प्रकार होते हैं ।

  1. Information Technology

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हार्डवेयर(hardware) और सॉफ्टवेयर(Software) का काफी महत्व है यह दोनों शब्द कंप्यूटर(computer) से जुड़े हैं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी(Information Technology) को संक्षिप्त में IT भी कहा जाता है।

यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की मदद से किसी भी Information को Store, Transfer और Process किया जाता है।

कंप्यूटर के आविष्कार ने दुनिया को पूरी तरह बदल दिया है आप आज के समय में हर एक जगह पर Information Technology का इस्तेमाल होते हुए देख सकते हैं।

बिजनेस, शिक्षा, चिकित्सा(Treatment), बैंकिंग(banking), जैसी सभी जगह पर Information Technology (IT) का इस्तेमाल व्यापक रूप से किया जा रहा है।

  1. Constructions Technology

इसे हिंदी में निर्माण तकनीक कहा जाता है यह टेक्नोलॉजी उन्नत और बुनियादी इमारतों और संरचनाओं में इस्तेमाल किए जाने वाले विधियों और उपकरणों से संबंधित है।

निर्माण तकनीक को इस्तेमाल करते हुए बड़ी-बड़ी इमारतें, पुल, रेलवे ब्रिज, स्टेडियम जैसी चीजें बहुत ही उत्तम ढंग से बनाई जाती हैं।

इस तकनीक में भारी मशीनों और टूल्स के इस्तेमाल के साथ-साथ बिल्डिंग और पुलो का डिजिटल चित्र(digital images) बनाने के लिए Computer और Software का भी इस्तेमाल किया जाता है।

आप कह सकते हैं कि Construction Technology में काफी बड़े पैमाने पर Information Technology का इस्तेमाल किया जाता है।

  1. Communication Technology

इसे हिंदी में संचार टेक्नोलॉजी कहते हैं यह बहुत ही कमाल की Technology है जिसका प्रयोग भावनाओं को अभिव्यक्त करने के लिए, जानकारी साझा करने के लिए और विचारों का आदान प्रदान करने के लिए किया जाता है।

सही तरीके से देखा जाए तो कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी(Communication Technology), इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी( Information Technology ) का ही एक हिस्सा है इस टेक्नोलॉजी की मदद से Radio, Telephone, Television, जैसी विभिन्न उपकरणों का प्रयोग करते हुए सूचना या डाटा को प्रसारित किया जाता है।

  1. Transportation Technology

परिवहन टेक्नोलॉजी, एक ऐसी तकनीक है जिसमे Technology का इस्तेमाल करके परिवहन को आसान और सुविधाजनक बनाया जाता है।

वर्तमान समय में हम Transportation Technology की मदद से ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा कर पाते हैं इस Technology की वजह से ही Roads, Rails, Airports जैसी परिवहन सुविधाएं हमें मिलती हैं।

Transportation Technology का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे इंसान का समय काफी बच जाता है साथ ही यात्रा में लगने वाले पैसे की भी बचत होती है।

  1. Agriculture Technology

कृषि इंसानों की मूलभूत जरुरत है इसी के लिए कृषि क्षेत्र में लगातार नए नए तरह के प्रयोग करने के लिए कृषि टेक्नालॉजी(Agriculture Technology) को बढ़ावा दिया जा रहा है।

वैसे तो इस तकनीक का इस्तेमाल कृषि के क्षेत्र में पाषाण काल से ही किया जा रहा है लेकिन अब फसलों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए इस Technology में नए तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं।

इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए वर्तमान समय में खेती में ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, सिंचाई उपकरण और जुताई करने वाले उपकरण का लगातार विकास किया जा रहा है।

इस तरह की तकनीक में पैकेजिंग और शोर्टिंग उत्पादों से लेकर पशुओं को खिलाने पिलाने, अनाज को फेंकने, निराई गुड़ाई करने, फसलों की कढ़ाई करने और फसलों को खरपतवार और कीटों से बचाने के लिए साथ ही साथ मिट्टी की क्षमता बढ़ाने के लिए और नए तरह के बीजों के आविष्कार के लिए कृषि तकनीक(Agriculture Technology) का इस्तेमाल किया जा रहा है।

  1. Medical Technology

टेक्नोलॉजी का सबसे अधिक प्रभाव इंसानी जीवन को अधिक आरामदायक बनाने में देखा गया है और यह इसका सबसे बड़ा फायदा भी है चिकित्सा के क्षेत्र में भी Technology इंसान की कई तरीके से मदद करती हैं।

आज के समय में Treatment के क्षेत्र में अलग-अलग तरह की electronic उपकरणों की मदद से सभी प्रकार की Treatment संबंधी जटिलताओं की समस्या का समाधान किया जाता है जैसे विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन।

चिकित्सा(Treatment) के क्षेत्र में हुए विकास की वजह से ही मेडिकल टेक्नोलॉजी(Medical Technology) को प्रयोग करते हुए समय से पहले गंभीर बीमारियों के बारे में पता लगाया जाता है और उनका इलाज भी सुनिश्चित किया जाता है।

  1. Space Technology

जैसा कि नाम से पता चल रहा है इस Technology में अंतरिक्ष से जुड़े अलग-अलग तकनीके होती है इस टेक्नोलॉजी में Basically हम अंतरिक्ष यान, उपग्रह, अंतरिक्ष स्टेशन, सेटेलाइट, रेडियो स्टेशन, ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम, रिमोट सेंसिंग, पृथ्वी विज्ञान और खगोल विज्ञान जैसी तकनीकों के बारे में बात करते हैं।

अंतरिक्ष तकनीक की मदद से हम आसानी से प्राकृतिक आपदाओं का समय से पहले पता लगा सकते हैं, मौसम का अनुमान लगा सकते हैं, ग्रहों की स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं साथ ही नए ग्रहों की खोज भी कर सकते हैं।

  1. Network Technology

आज के जमाने में यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण तकनीक कही जा सकती है क्योंकि इसी की वजह से हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए उससे जुड़े सभी तरह के कामकाज करते हैं जैसे Facebook, Instagram, YouTube, Twitter आदि।

Network Technology की मदद से ही हम किसी भी संदेश को कुछ ही सेकेंड के भीतर एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेज सकते हैं।

इस तरीके में वायर और वायरलेस दोनों तरीके से Data Transfer किया जाता है कम्युनिकेशन तकनीक(communication technology) भी इसी टेक्नोलॉजी पर निर्भर करती है।

इन दोनों तरह की तकनीकों के संबंध में हम कह सकते हैं कि अगर Network Technology नहीं होगी तो Communication Technology के अस्तित्व के बारे में भी नहीं सोचा जा सकता।

  1. Entertainment Technology

मनोरंजन को अच्छा बनाने के लिए जिस तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है उसे Entertainment Technology या मनोरंजन प्रौद्योगिकी रूप में जाना जाता है।

आज के समय में मनोरंजन के लिए बहुत सारी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जैसे टीवी, मोबाइल फोन, लैपटॉप, एलसीडी, सिनेमा हॉल, सोशल मीडिया, वीएफएक्स वीडियो स्ट्रीमिंग आदि।

दोस्तों इन सभी चीजों का आविष्कार Entertainment Technology की मदद से ही किया गया है और यह अब हमारे मनोरंजन को और बेहतर करने का काम कर रही है।

  1. Education Technology

हिंदी में इसे शैक्षिक प्रौद्योगिकी कहा जाता है इस तकनीक की मदद से ही कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का इस्तेमाल शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक रूप से किया जा रहा है।

Virtual Classroom और Online Classes, Education Technology का सबसे अच्छा उदाहरण है शिक्षा के क्षेत्र में इस तकनीक के बहुत सारे फायदे देखे जाते हैं।

विद्यार्थी इंटरनेट की मदद से अपनी पढ़ाई लिखाई का काम कर सकते हैं, ऑनलाइन मॉक टेस्ट दे सकते हैं, कंप्यूटर में Graphical Representation की मदद से किसी भी मुश्किल Concept को आसानी से समझ सकते हैं साथ ही साथ ऑनलाइन परीक्षा भी दे सकते हैं।

Education Technology की मदद से आप जो भी प्रतियोगी परीक्षा देते हैं उनके परिणाम को इंटरनेट के द्वारा ही Access कर सकते हैं।

  1. Artificial Intelligence Technology

कृत्रिम बुद्धिमत्ता या फिर Artificial Intelligence वर्तमान समय में तकनीक का सबसे नवीनतम रूप है जिसकी मदद से इंसानों की तरह सोचने वाले और समझ रखने वाले कृत्रिम दिमागों का निर्माण किया जा रहा है।

विशेष रुप से कृत्रिम बुद्धिमता तकनीक का इस्तेमाल रोबोट बनाने में किया जाता है हालांकि अन्य क्षेत्रों में भी इसका प्रभाव देखने को मिला है।

Artificial Intelligence सामान्य रूप से कंप्यूटर के प्रोग्राम और सॉफ्टवेयर होते हैं जिनकी मदद से मशीनों को काम करने के लिए Smart बनाया जाता है कृत्रिम बुद्धिमत्ता की मदद से बनाए गए रोबोट और मशीन इंसानों की तरह निर्णय ले सकते हैं।

  1. Business Technology

यह एक ऐसी तकनीक है जो किसी भी बिजनेस को चलाने और उसे आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाती है व्यवसाय तकनीक में विशेष रुप से हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का Combination होता है।

कई बिजनेस अपनी वृद्धि को और बेहतर करने के लिए इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल करते हैं छोटे व्यवसायों ने बड़ी कंपनियों को टक्कर देने के लिए बड़े पैमाने पर इस तकनीक का इस्तेमाल किया है।

  1. Assistive Technology

हिंदी में इसे सहायक तकनीक कहते हैं इस तकनीक का इस्तेमाल विशेष रूप से ऐसे लोगों के लिए क्या जाता है जो खुद से काम करने में असफल है जैसे विकलांग।

इस तकनीक का हिंदी में अर्थ है अतिरिक्त मदद या हाथ की सहायता प्रदान करना सहायक तकनीक का इस्तेमाल इसी तरीके से किया जाता है।

जैसे स्कूलों में ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों को बेहतर तरीके से सिखाया जाता है, विकलांगों की मदद की जाती है इसके साथ जो भी लोग Type करने में असमर्थ हैं उन्हें Speech Recognition के माध्यम से कंप्यूटर का उपयोग करने में सक्षम बनाया जाता है।

  1. Robotics Technology

रोबोट तकनीक में विशेष रूप से हम रोबोट के डिजाइन, उसका निर्माण, उस में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न प्रकार के प्रोग्रामों का निर्माण आदि के बारे में बात करते हैं।

आप तो जानते ही हैं कि बड़ी-बड़ी कंपनियों और उद्योगों में भारी कामों के लिए मशीनों और रोबोटों का इस्तेमाल किया जाता है।

रोबोट किसी काम को बहुत ही तेज गति से और बिना थके हुए कर सकते हैं Robotics Technology की मदद से बहुत से जटिल कार्य को करना आसान हो गया है इस तकनीक की मदद से ऐसे कामों को बहुत आसानी से किया जा सकता है जो मानव के लिए करना लगभग असंभव है।

  1. Fixed Technology

इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल किसी विशेष उत्पाद या विषय क्षेत्र में किया जाता है जैसे कवकनाशी यह ऐसे उत्पाद हैं जिनकी मदद से बैक्टीरिया, कवक, वायरस और मोल्ड आदि को हटाया जाता है।

  1. Flexible Technology

Flexible Technology, एक ऐसी तकनीक है जिसका प्रयोग कई अलग-अलग क्षेत्रों में जैसे Micro Chip से बने हुए उत्पादों का प्रयोग टेलीविजन, टेलीफोन, कंप्यूटर, मशीन आदि में किया जाता है |

 Technology से होने वाले लाभ? (Advantages of Technology) :-

Advantages of Technology

Technology से हमें बहुत से प्रकार से लाभ होते हैं जो इस प्रकार से हैं –

Technology की मदद से बहुत से प्रकार के मशीनों का निर्माण किया जा चुका है जिससे किसी भी रोग का पता लगाया जा सकता है तथा शरीर के  हर एक पार्ट का चेकअप किया जा सकता हैं जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है।

हमारे स्कूलों/कॉलेजो में  Technology की मदद से बहुत से मशीन का निर्माण किया गया है जिससे  हमको पढ़ने में और अध्यापकों को पढ़ाने में आसानी होती है जैसे-computers projectors आदि !

Technology की मदद बहुत से calculate करने वाले अभियंत्रो  का निर्माण किया गया है जिसकी मदद से हम व्यापार क्षेत्र में किसी भी वस्तु की कैलकुलेटिंग कर सकते हैं जिससे हमको व्यापार के क्षेत्र में बहुत आसानी होती है किसी भी वस्तु की जोड़ घटाव करने में इसकी मदद से हम आसानी से कर सकते हैं !

आज के समय में Technology की मदद से स्मार्टफोन का निर्माण किया जा चुका है जो लगभग हर किसी के पास उपलब्ध है जिसका यूज़ हम बहुत से कार्यों में करते हैं जैसे- किसी दूर बैठे व्यक्ति से आसानी से बात कर सकते हैं वह भी एक दूसरे को देख कर तथा किसी भी सूचना को  आसानी से एक जगह से दूसरी जगह तक बहुत ही कम समय में पहुंचा सकते हैं इसके अलावा भी हम उसमें बहुत से कार्यों को कर सकते हैं!

Technology से होने वाली हानियां? (Disadvantages of Technology) :-

Disadvantages of Technology

हमारे जीवन में Technology का जितना लाभ है उतनी हानियां भी है जिनमें से कुछ इस प्रकार से है –

Technology के आने से बहुत प्रकार की मशीनों का उत्पादन किया जा चुका है जो लगभग सभी कार्य को कर लेती हैं जिससे  कोई भी व्यक्ति काम नहीं करना चाहता है इसके परिणाम स्वरूप लोगों में विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही है।

Technology के आने से विभिन्न प्रकार की मशीनों का आविष्कार हो चुका है जो लगभग सभी प्रकार के कार्यों को करती है इससे मनुष्यों के लिए बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो रही है।

Technology की मदद से बहुत से बनाई गई मशीनों का गलत इस्तेमाल करने पर वह हमारे लिए खतरा भी पैदा कर सकती है जिसमे हमको बहुत अधिक नुकसान हो सकता है उसमे हमारी जान को भी खतरा हो सकता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *